Yati Narsinghanand : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने मोहंम्मद पैगंबर के‍ विषय में वक्तव्य करने के कारण उत्तरप्रदेश में अनेक स्थान पर मुसलमानों की ओर से प्रदर्शन

  • कुछ स्थान पर किया पथराव

  • गाजियाबाद के डासना मंदिर को मुसलमानों ने घेर लिया

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद

बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में डासना मंदिर में जुना अखाडे के महामंडलश्वर यति नरसिंहानंद ने मोहंम्मद  पैगंबर पर किए वक्तव्य के कारण उत्तरप्रदेश में अनेक स्थान पर मार्ग पर आकर मुसलमानों ने प्रदर्शन किए, जबकि कुछ स्थान पर पथराव भी किया गया । सहस्रो मुसलमानों ने डासना मंदिर के बाहर एकत्रित आकर प्रदर्शन किए । मध्यरात्रि‍पुलिस ने इस भीड को तीतर बीतर किया ।

मेरठ तथा मथुरा में भी मुसलमानों की ओरसे प्रदर्शन किए गए । इस समय पुलिस ने संचलन किया । इस घटना के पश्चात पश्चिम उत्तरप्रदेश में अतिदक्षता की चेतावनी दी गई है । बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस थाने के बाहर मुसलमानों ने शुक्रवार के नमाज के उपरांत कोलाहल किया । इस समय ‘सर तन से जुदा’ की (सिरच्छेद) घोषणाएंं की गई । इस अवसर पर पुलिस ने कुछ लोगों को नियंत्रण में लेकर उन्हे पुलिस थानेा लेकर गए । इससे क्रोधित होकर संध्या समय गड्डीवाड परिसर में पुलिस पर पथराव किया गया ।

यति नरसिंहानंद ने ६ दिन पूर्व गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में मोहंम्मद पैगंबर के विषय में वक्तव्य किया था । इस वक्तव्य को आपत्तिजनक दर्शाते हुए मुसलमानों ने गाजियाबाद के पुलिस थाने में परिवाद करने के पश्चात अपराध प्रविष्ट किया गया, जबकि दूसरा अपराध महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा पुलिस थाने मेंं प्रविष्ट किया गया ।

संपादकीय भूमिका

मोहंम्मद पैगंबर के विषय में वक्तव्य करने पर मुसलमान तत्काल मार्ग पर आते हैं; पऱंतु धर्मांध मुसलमान जब किसी स्थान पर हिंदुओं की धार्मिक शोभायात्रा पर आक्रमण करते हैं, तब देश के अन्य स्थान के हिंदू निष्क्रिय रहते हैं !