Sri Swaminarayan Temple : न्यूयॉर्क (अमेरिका) के सांसद टॉम सुओजी ने संसद में श्री स्वामीनारायण मंदिर पर आक्रमण का विरोध किया !

सांसद टॉम सुओजी ने आक्रमण का किया विरोध

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – कुछ दिन पहले यहां श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ एवं बोर्ड पर भारत एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध मे आपत्तिजनक शब्द लिखने की घटना की न्यूयॉर्क से अमेरिकी सांसद टॉम सुओज़ी ने संसद मे बोलते हुए निंदा की है।

टॉम सुओज़ी ने कहा कि,

१. द्वेष (नफरत ) सदा से मानव अस्तित्व का अंग रही है; किंतु आज हम बहुत सारे घृणा अपराध देख रहे हैं। हिन्दू समुदाय के विरोध मे द्वेष एवं कट्टरता के नाम पर गुंडों ने श्री स्वामीनारायण मंदिर को क्षति पहुंचाया।

२.  हिन्दू हाथ जोड़कर दूसरों को ‘नमस्ते’ कहते हैं। उस समय उनके मन में सामने वाले के लिए सम्मान होता है। हमें भी एक-दूसरे के साथ अधिक सम्मान से मिलना चाहिए।

३. कट्टरता एवम द्वेष के कृत्य इतने आम क्यों हैं? कट्टरता क्या के कारण ऐसा हो रहा है? क्या यह दायित्व की कमी के कारण है? इस समस्या से उबरने के लिए हमें क्या करना चाहिए? क्योंकि इस समस्या का उत्तर द्वेष’ नहीं अपितु ‘ सदभाव’ है।