महिला अधिकारी ने की थी शिकायत
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – यहां की पुलिस ने भारतीय वायुसेना की एक महिला फ्लाईंग अधिकारी की शिकायत पर वायुसेना के श्रीनगर स्थानक (स्टेशन) में कार्यरत विंग कमांडर के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीबद्ध कर लिया है । वायुसेना के श्रीनगर स्थानक में कार्यरत विंग कमांडर ने मेरा बलात्कार और यौनशोषण किया था, ऐसी शिकायत महिला अधिकारी ने पुलिस थाने में प्रविष्ट (दर्ज) कराई थी । इस घटना की गवेषणा का आदेश वायुसेना की ओर से दे दिया गया है ।
नववर्ष के अवसर पर आयोजित प्रीतिभोज के समय यौन-शोषण किया था ।
‘३१ दिसंबर २०२३ को वायुसेना के श्रीनगर स्थानक में नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था । उस समय विंग कमांडर ने मुझे अपने कक्ष में बुलाया और मुझसे बलात्कार कर, मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया’, ऐसा आरोप महिला अधिकारी ने लगाया है । बडगाम पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा ३७६ (२) के अंतर्गत वायुसेना के विंग कमांडर के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीबद्ध कर लिया गया है । यह धारा उच्च पद पर आसीन व्यक्तियों के लिए बनाई गई है ।