ED Raids DMK Leader : प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व डीएमके नेता और सहयोगियों पर छापे मारे : ५५ करोड रुपये की संपत्ति जब्त की गई

(द्रविड का अर्थ है द्रविड मुनेत्र कडगम (द्रविड प्रगति संघ))

पूर्व डीएमके नेता जफर सादिक

नई देहली – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व डीएमके नेता जफर सादिक और उनके सहयोगियों की संपत्तियों पर छापेमारी की और ५५.३३ करोड रुपये की अज्ञात संपत्ति जब्त की। इसमें आलीशान बंगला, होटल, महंगी कारें आदि शामिल हैं।

औषधि नियंत्रण विभाग और सीमा शुल्क विभाग की जांच के आधार पर ईडी ने तमिलनाडु में १५ स्थानों पर छापेमारी की। जाफ़र सादिक, उनके भाई मुहम्मद सलीम और अन्य लोग ‘स्यूडोएफ़ेड्रिन’ और अन्य नशीले पदार्थों के निर्यात और तस्करी में शामिल थे। जफर सादिक को २६ जून २०२४ को ‘ईडी’ ने गिरफ्तार किया था। फिर १२ अगस्त को उनके भाई मोहम्मद सलीम को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू धर्म को नष्ट करने के कथन देने वाले पार्टी नेताओं की सही स्थिति नोट करें !