इस्लामाबाद – भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर की चेतावनी से पाकिस्तान को अच्छे से मिर्ची लगी है । डॉ. जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में बोलते समय ‘पाकिस्तान से चर्चा करने का समय समाप्त हुआ है । अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में प्रतिउत्तर मिलेगा’, ऐसा वक्तव्य किया था । इस विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय ‘कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विवादित सूत्र है । पाकिस्तान कूटनीति और चर्चा के लिए कटिबद्ध है; लेकिन शत्रुता के हेतु से कार्यवाही की, तो ठोस उत्तर देंगे’, ऐसा पाकिस्तान ने कहा है ।
Pakistan will respond with resolve to any hostile actions –
Mumtaz Zahra Baloch, Spokesperson, Pakistan Foreign OfficeWhen will India respond to Pakistan’s repeated threats in a language that resonates with them ?#WorldNews pic.twitter.com/ICZ09GuK6Q
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 2, 2024
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर विवाद पर एकतरफा उपाय निकाला नहीं जा सकता । ‘सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव और कश्मीरी जनता की इच्छा के अनुसार इस पर उपाय निकालना चाहिए’, ऐसा बलूच ने कहा ।
संपादकीय भूमिकाभारत को बारंबार धमकाने वाले पाकिस्तान को समझें ! ऐसी ही भाषा में भारत कब प्रतिउत्तर देगा ? |