Buxar Weapons Factory : बक्सर (बिहार) में सेवानिवृत शिक्षक के घर में चलनेवाला ‍शस्त्रनिर्मिति का कारखाना उजागर

शिक्षक तथा ६ मुसलमानाें को बंदी बनाया ।

जब्त किया हुआ साहित्य

बक्सर (बिहार) – जिले के चांद गांव में पुलिस ने सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्रकुमार श्रीवास्तव के घर पर छापा मार कर वहां चलनेवाला शस्त्रनिर्मिति का कारखाना उजागर किया । इस घर से पिस्तौल तथा बंदूकें बनाने हेतु आवश्यक सामग्री पकड़ी गई । इस प्रकरण में पुलिस ने श्रीवास्तव के साथ पिंटू शाह, मोहम्मद आजद, मोहम्मद मोनू, मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद राजू तथा मोहम्मद हिब्रू को बंदी बनाया है । इनमें ५ लोग मुंगेर जिले में रहनेवाले हैं । कुछ माह पूर्व ही ‍वे यहां रहने हेतु आए थे । वे पूर्व में किस स्थान पर शस्त्र बना रहे थे, इसका पता लगाया जाएगा । उसी प्रकार क्या कहीं ऐसा तो नहीं है कि उनका किसी टोली से संबंध हाे ? इसकी भी जांच की जाएगी ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे लोगों को फांसी का दंड करें !