प्रधानमंत्री मोदीजी २३ अगस्त से यूक्रेन की यात्रा पर !
मॉस्को (रूस) – रूस की राजधानी मॉस्को शहर के महापौर सर्गेई सोबयानिन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी पूर्व यूरोप के दौरे पर हैं । २१ एवं २२ अगस्त को वे पोलैंड में होंगे, तो २३ अगस्त को वे यूक्रेन जाएंगे । ४५ वर्षों के उपरांत पहलीबार भारत के प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा करेंगे । प्रधानमंत्री मोदीजी के दौरे के २ दिन पूर्व ही यूक्रेन ने मॉस्को पर अबतक का सबसे बडा ड्रोन आक्रमण किया है ।’
Ukraine targets Moscow with “one of the largest” drone attacks; Russian air defence units destroyed at least 10 drones flying towards the capital.
PM Modi is on a visit to Poland and will visit Ukraine on August 23rd#Russia #Warsaw #WorldNews pic.twitter.com/Z4lIZgRNVQ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 21, 2024
रूसी वायुदल ने मॉस्को की दिशा में आनेवाले १० ड्रोन्स नष्ट किए । पोडौल्स्क शहर पर भी दागे गए कुछ ड्रोन्स नष्ट किए गए हैं, ऐसा सोबयानिन ने कहा है । इसमें कोई जीवितहानि नहीं हुई है । पिछले वर्ष मई माह में हुए ड्रोन्स आक्रमण के उपरांत का यह सबसे बडा आक्रमण है । मई २०२३ में मॉस्को में ८ ड्रोन्स को नष्ट किया गया था ।