Rail Jihad Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में रेल पटरी पर रखी गई थी लोहे की पट्टियां !

बडी दुर्घटना टली; रक्तपात की संभावना

रेल पटरी पर रखी गई लोहे की पट्टियां

जबलपुर (मध्य प्रदेश) – यहां के जबलपुर-नागपुर मार्ग पर स्थित कचपुरा रेलस्थानक के निकट की पटरी पर १५ फीट लंबाई की ३ लोहे की पट्टियां रखी जाने की घटना उजागर हुई । अत: बडी दुर्घटना नहीं हो पाई । इस समय इस मार्ग से जानेवाली रेलगाडी की गति अल्प होनेसे पट्टियां दिखाई देने पर गाडी पहले ही रुकवा दी गई । यदि रेल गाडी इस पट्टी के ऊपर से गई होती, तो डिब्बे पटरी से नीचे उतर जाते तथा जीवनहानि होने की संभावना थी ।

कुछ दिन पूर्व कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी । इस मार्ग में पटरी पर कुछ तो रखेे जाने की बात लोको पायलट द्वारा (चालकद्वारा) बताई गई थी । इसलिए रेल दुर्घटना की घटना के पीछे बडा षड्यंत्र होने की संभावना व्यक्त की गई है ।

संपादकीय भूमिका 

कहीं ऐसा तो नहीं कि यह ‘रेल जिहाद’ हो ?, इसकी जांच करनी चाहिए । कोई एक बमविस्फोट करने की अपेक्षा इस प्रकार दुर्घटना को अंजाम देनेसे अत्यधिक अल्प श्रम, पैसे तथा मनुष्यबल लगा कर बडी हानि हो सकती है । इसलिए सरकार को अब ‌इस ओर गंभीरता से देखने की आवश्यकता है !