साधको, आश्रम के अन्नपूर्णा कक्ष की (रसोईघर की) सेवाओं में सम्मिलित होकर स्वयं की आध्यात्मिक उन्नति करा लें !

चैतन्यदायी रामनाथी आश्रम में सेवा का आनंद अनुभव करने का अमूल्य अवसर !

रामनाथी आश्रम

सनातन का रामनाथी आश्रम है चैतन्य का स्रोत ! रामनाथी आश्रम में साधकों की संख्या प्रतिदिन बढ रही है, जिससे आश्रम के अन्नपूर्णा कक्ष में (रसोईघर की) विभिन्न सेवाओं के लिए साधकसंख्या अल्प पड रही है । इन सेवाओं को करने हेतु अच्छी शारीरिक क्षमतावाले स्त्री एवं पुरुष साधकों की आवश्यकता है । इसमें प्रधानता से पुरुष साधकों की आवश्यकता है । इस सेवा के इच्छुक साधक पूर्णकाल अथवा कुछ अवधि के लिए (न्यूनतम २० दिन) आश्रम में रहकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं । यह सेवा करने की क्षमता रखनेवाले अथवा उसे सीखने के तैयारी रखनेवाले साधक जिलासेवकों के माध्यम से यहां दी सारणी के अनुसार अपनी जानकारी भेजें ।

 

अन्नपूर्णा कक्ष में सेवा के कारण तन के साथ मन का भी त्याग होता है । यह सेवा कर शीघ्र आध्यात्मिक उन्नति करनेवाले अनेक साधकों के उदाहरण हैं । इसलिए साधकों, भगवान द्वारा प्रदान की इस सेवा के द्वारा शीघ्र आध्यात्मिक उन्नति करने के अवसर का लाभ उठाएं !

नाम एवं संपर्क क्रमांक :

श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610

संगणकीय पता : [email protected]

डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा पिन – ४०३४०१