Iran Israel Tension : ईरान की अगले ७२ घंटे में इजराइल पर आक्रमण करने की धमकी

अमेरिका ने इजराइल को उपलब्ध की सुरक्षा !

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई और इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

वाशिंगटन (अमेरिका) / तेल अविव (इजराइल) – ईरान (Iran) ने हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की हत्या का बदला लेने के लिए अगले ७२ घंटे में इजराइल (Israel) पर आक्रमण करने की धमकी दी है । यह देखते हुए अमेरिका ने जल, भूमि और आकाश में इजराइल की सुरक्षा बढाई है ।

अमेरिका (America) के रक्षामंत्री लॉइड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने बताया कि विमानवाहक युद्धनौका ‘यू.एस.एस. अब्राहम लिंकन’ को प्रशांत महासागर से अब ओमान की खाडी में तैनात करने के लिए लाया जा रहा है । इजराइल के पश्चिम में भूमध्य सागर में भी अमेरिका ने उसकी विनाशक युद्धनौका और ८० लडाकू विमान तैनात किए हैं । वर्तमान मे एशिया के १० देशों में ४५ सहस्र अमेरिकी सैनिकों की संख्या दुगनी कर ५० सहस्र नए सैनिक तैनात किए हैं ।