‘अल-मुहाजिरुन’ आतंकवादी संगठन चलाने के लिए दोषी !
लंदन (ब्रिटेन) – पाकिस्तानी वंश के इस्लामी कट्टरवादी नेता अंजेम चौधरी (Anjem Choudary) को ब्रिटेन में आजीवन कारावास का दंड सुनाया गया है । वूलविच क्राउन न्यायालय ने अंजेम चौधरी को भडकाऊ भाषणों द्वारा लोगों को भडकाने और ‘अल-मुहाजिरुन’ आतंकवादी संगठन चलाने के लिए दोषी ठहराया है । अंजेम चौधरी को वर्ष २०१६ में ५ वर्षों का दंड सुनाया गया था ।
१. ‘अंजेम चौधरी के ‘अल-मुहाजिरुन’ का उद्देश्य शरीयत कानून हिंसक मार्ग से विश्वभर में फैलाना है’, ऐसा ब्रिटिश न्यायालय ने कहा है ।
२. १० वर्षों पूर्व ब्रिटेन में ‘अल-मुहाजिरुन’ पर प्रतिबंध लगाया गया था । ऐसा होते हुए भी चौधरी अलग-अलग नाम से यह संस्था चला रहा था । इस आतंकवादी संगठन पर १२ से अधिक आतंकवादी संगठन बनाए जाने का आरोप है ।
संपादकीय भूमिका
|