विदेश मंत्री डाॅ. एस. जयशंकर ने चीन से कहा !
टोक्यो (जापान) – चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं । इस कारण वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के समय भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की तैनाती है ! चीन ने सीमा पर सेना तैनात कर समझौते का उल्लंघन किया है । यह प्रकरण अभी भी हल नहीं हुआ है। एक पड़ोसी के रूप में हम चीन के साथ अच्छे संबंध की आशा करते हैं।’ ऐसा तभी हो सकता है जब वह प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा का सम्मान करेगा । उन्हें उन समझौतों का सम्मान करना चाहिए जिन पर उन्होंने पहले हस्ताक्षर किए थे ।’ भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यहां चीन को संबोधित किया। यहां ‘क्वाड’ देशों (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) की बैठक हुई। इस बैठक से पहले डाॅ. एस. जयशंकर मीडिया से बात कर रहे थे ।
विदेश मंत्री डाॅ. एस. जयशंकर एवं चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच 25 जुलाई को थाईलैंड के पड़ोसी देश लाओस में एक अहम भेट हुई थी। इसमें नेताओं के बीच भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा हुई । डॉ. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा और पिछले समझौतों का सम्मान करने को कहा। डॉ. जयशंकर ने वांग यी से कहा कि संबंधों का स्थिर होना दोनों देशों के हित में है । भारत-चीन संबंधों के खराब होने का मुख्य कारण सीमावाद है। सीमा पर जो स्थिति है उसका असर हमारे संबंधों पर भी दिखेगा।