फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) में पाकिस्‍तानी वाणिज्‍य दूतावास पर अफगानी नागरिकों का आक्रमण !

पाक का झंडा भी उतारा !

पाकिस्‍तानी वाणिज्‍य दूतावास पर अफगानी नागरिकों का आक्रमण

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) – यहां के पाकिस्‍तानी वाणिज्‍य दूतावास पर अफगानी नागरिकों के आक्रमण की घटना २० जुलाई को हुई । इस घटना का विडियो सामाजिक माध्‍यमों में प्रसारित हुआ है । यहां अफगानी नागरिकों ने दूतावास में घुसकर तोडफोड की तथा उस भवन पर लगा पाकिस्‍तानी झंडा उतार दिया । उस समय उनकी झड़प वहां के सुरक्षाकर्मियों से हुई । इस आक्रमण का कारण अभीतक स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है ।

फिर भी, ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान ने अफगान निर्वासितों को पुनः अफगानिस्तान भेजा है, इसीलिए यह आक्रमण हुआ है । इस घटना में जर्मन पुलिस ने कुछ लोगों को बंदी बनाया है । आक्रमण की इस घटना के पश्चात पाकिस्‍तान ने कराची स्थित जर्मन वाणिज्‍य दूतावासा की सुरक्षा बढ़ा दी है । सुरक्षा कारणों से दूतावास को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ।