Shivani Raja : भारतीय वंश की शिवानी राजा ने हाथ में भगवद्गीता लेकर ली सांसदीय शपथ !

सर्वत्र हो रही है प्रशंसा !

भारतीय वंश की शिवानी राजा

लंदन (इंग्लैंड) – युनाइटेड किंगडम में हुए चुनाव में मजदूर दल (लेबर पार्टी) की बडी विजय हुई, तब भी यहां के लेस्टर पूर्व में बराबर ३७ वर्षों के उपरांत हुजूर पार्टी की प्रत्याशी चुनी गई हैं । यह स्थान मजदूर दल का गढ माना जाता था; परंतु यहां से भारतीय वंश की २९ वर्ष की शिवानी राजा चुनाव जीत गई हैं । सांसदीय शपथ लेते समय उनके द्वारा भगवद्गीता पर हाथ रखा हुआ उनका वीडियो सर्वत्र प्रसारित हुआ है । उन्होंने ‘एक्स’ पर उसका वीडियो प्रसारित किया है । इस कारण सर्वत्र के हिन्दुओं की ओर से उनकी प्रशंसा की जा रही है ।

१. वीडियो पोस्ट करते समय उन्होंने लिखा है, ‘लेस्टर पूर्व का प्रतिनिधित्व करने हेतु आज संसद में शपथ लेना, यह मेरे लिए सम्मान का क्षण है । शपथ लेते समय मैं गर्व महसूस कर रही थी ।’

२. शिवानी राजा ने १४ सहस्र ५२६ मत पाकर अपने विरोधी दल के प्रत्याशी को ४ सहस्र ४२६ मतों से पराजय किया ।

३. सांसद शिवानी राजा के माता-पिता गुजरात से हैं । शिवानी राजा का जन्म लेस्टर में वर्ष १९९५ में हुआ ।

४. युनाइटेड किंगडम में ६५० स्थानों के लिए चुनाव हुए । इस चुनाव में मजदूर दल को ४१२ स्थान मिले, जबकि हुजूर दल को केवल १२१ स्थान प्राप्त हुए । भारतीय वंश के ऋषि सुनक के पराजय के उपरांत उन्हें प्रधानमंत्री पद का त्याग करन पडा , जबकि मजदूर दल के नेता कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री पद का दायित्व स्वीकार किया है ।

संपादकीय भूमिका 

अब शिवानी राजा को हिन्दू धर्म एवं हिन्दुओं की रक्षा के लिए भी कार्य करना होगा, ऐसी अपेक्षा !