S Jaishankar : विदेश मंत्री डाॅ. एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से भेंट की

सीमा विवाद सुलझाने के प्रयास तेज करने पर दोनो सहमत हुए

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी

अस्ताना (कजाकिस्तान) – विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर तथा चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भेंट हुई । डॉ. जयशंकर ने वांग से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का सम्मान करना और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करना आवश्यक है। दोनों देशों के बीच संबंध आपसी सम्मान, हित और संवेदनशीलता पर आधारित होने चाहिए।’

डॉ. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने आज प्रातः चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भेट की। सीमा मुद्दों के शेष प्रश्न शीघ्र सुलझाने पर चर्चा की। दोनों देश राजनयिक और सैन्य माध्यमों से इस दिशा में प्रयास दोगुना करने पर सहमत हुए है।

संपादकीय भूमिका 

भारत को अब समझ आ गया है कि चीन चाहे कितना भी मान ले, उस पर कोई विश्वास नहीं कर सकता !