पंढरपुर जाने वाले सभी वाहनों का २१ जुलाई तक पथ कर मुक्त !


मुंबई – पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी मुख्यमंत्री ने पंढरपुर में वाहनों के लिए पथ कर मुक्त (टोल फ्री) करने की घोषणा की है और इसका लाभ यात्रियों को २१ जुलाई तक मिलेगा। वारी में सम्मिलित होने वाले वाहनों को परिवहन विभाग के द्वारा स्टीकर दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने सुरक्षित एवं सुचारू यातायात के लिए आवश्यक होने पर वारी मार्ग पर वारी वाहनों को छोड़कर सभी भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने निजी वाहनों के साथ राज्य परिवहन निगम की बसों को भी पथ कर में छूट देने के निर्देश दिया है।

आषाढ़ी के समय भनडिशेगांव से पंढरपुर तक आकर्षक विद्युत प्रकाश व्यवस्था!

१७ जुलाई को आषाढ़ी के अवसर पर भांडिशेगांव से पंढरपुर तक आकर्षक विद्युत रोषणाई की जाएगी। जब  सोहला पंढरपुर पहुंचेगी तो इसबावी, चंद्रभागा तीर , भक्तों का निवास, ६५ एकड़ क्षेत्र आदि सभी स्थानों पर यह विद्युत प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सोलापुर प्रशासन की ओर से जगहों का निरीक्षण कर लिया गया है और समारोह आरंभ होने से पहले रोषणाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस वर्ष इस तरह की रोषणाई पहली बार की जाएगी वर्तमान में संपूर्ण महाराष्ट्र वारीमय हो गया है।