खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के शपथविधि के सूत्र पर की चर्चा
वॉशिंग्टन – लोकसभा चुनाव में पंजाब के खडूर साहिब चुनावक्षेत्र से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह विजयी बना है । वर्तमान में वह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के (एन.एस.ए. के) अंतर्गत असम के कारागृह में बंदी है । वह संसद सदस्य की शपथविधि हेतु संसद में उपस्थित नहीं रह सका । इस पृष्ठभूमि पर अमेरिका के सिक्ख अधिवक्ता जसप्रीत सिंह ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भेंट ली । समाचार है कि इस में उसने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की शपथविधि एवं बंदी का सूत्र उपस्थित किया । अधिवक्ता जसप्रीत सिंह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस भेंट में बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला । इस पर शीघ्र ही समाधान मिलेगा ।’
१. यह बैठक कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस नगर में हुई । इस बैठक में अमृतपाल सिंह के साथ ही सिक्खों से संबंधित सूत्र प्रस्तुत किए गए । जसप्रीत सिंह ने कहा, ‘अमृतपाल सिंह पर अनुचित पद्धति से ‘एन.एस.ए.’ थोपा गया है । यह पूर्णतः अन्याय्य है ।’
२. अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने २३ अप्रैल २०२३ को बंदी बनाया था । तब से वह असम के दिब्रुगढ कारागृह में बंदी है । खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन करने पर उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया गया है ।
संपादकीय भूमिकाखालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की शपथविधि एवं बंदी बनाया जाने का सूत्र भारत की न्यायव्यवस्था का आंतरिक मामला हैं । ऐसा होते हुए भी अमेरिका के खालिस्तान प्रेमी अधिवक्ता वहां के उपराष्ट्रपति की भेंट लेकर इस सूत्र पर चर्चा करता है । भारत के अंतर्गत सूत्र में अमेरिका हस्तक्षेप कर रही है, यही इस से दिखाई देता है ! इस विषय में भारत को अमेरिका को डांट-फटकार लगानी चाहिए ! |