Arrests In Kuwait Fire : कुवैत में आग लगने के प्रकरण में ३ भारतीयों समेत ८ लोगों को बंदी बनाया

मंगफ (कुवैत) – १२ जून को प्रातःकाल ६ मंजिला बहुमंजिले भवन में आग लगने से ५० लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें ४५ भारतीय भी थे। पुलिस ने इस प्रकरण में भारत के ३ , इजिप्त के ४ और कुवैत के एक नागरिक को बंदी बनाया है। बहुमंजिले भवन में १९६ कर्मचारी रहते थे, जिनमें से अधिकांश भारतीय थे। कुवैती सरकार मृतकों के परिजनों को १२ लाख ५० हजार रुपये प्रतिभूति के लिए देने वाली है।