‘रामोजी फिल्मसिटी’ के संस्थापक रामोजी राव का निधन !

‘रामोजी फिल्मसिटी’ के संस्थापक रामोजी राव

भाग्यनगर (तेलंगाना) – ‘रामोजी फिल्मसिटी’ के संस्थापक रामोजी राव (आयु ८७ वर्ष) पर उपचार चल रहे थे कि ८ जून को प्रातः उनका निधन हुआ । पिछले कुछ दिनों से रामोजी राव का स्वास्थ्य चिंताजनक था । उन्हें भाग्यनगर के ‘स्टार’ चिकित्सालय में ५ जून को भर्ती किया गया था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने शोक व्यक्त किया !

रामोजी राव के निधन का समाचार सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने शोक व्यक्त किया है । उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे रामोजी राव से चर्चा करने का अवसर मिला । उनके निधन का वृत्त दर्दनाक है । इस दुःख से उनके परिजनों को संभल पाने की शक्ति मिलें। सहानुभूति ।’