Isro : इसरो शीघ्र ही मंगल ग्रह पर यान भेजेगा !

‘मंगलयान-२’

बेंगलुरु (कर्नाटक) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अर्थात ‘इसरो’ मंगल ग्रह पर रोवर (एक प्रकार का यान) और हेलिकॉप्टर उतारने वाला है । अबतक केवल अमेरिका और चीन ने ही यह कार्य किया है । इस न‌ई परियोजना को ‘मंगलयान-२’ नाम दिया गया है ।

इसरो अब पहले से अधिक उन्नत स्वरूप के ‘स्काई क्रेन’ के सहारे मंगल पर रोवर को उतारने वाला है । इसरो को यह प्रेरणा नासा के ‘रोवर’ उतारने वाले अभियान से मिली है । इससे, चुनौती पूर्ण परिस्थिति में भी सुरक्षित और अचूक लैंडिंग सुनिश्‍चित हो सकेगी ।