नई देहली – विदेश मंत्री डाॅ. एस. जयशंकर ने मध्य पूर्व में इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीनियों के लिए एक राष्ट्र का समर्थन करता है और भारत की यह भूमिका पूरी दुनिया जानती है । वह यहां गार्गी कॉलेज में ‘विश्वबंधु भारत’ विषय पर बोल रहे थे।
जयशंकरजी ने कहा कि जब ७ अक्टूबर को आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला किया, तो भारत को यह स्पष्ट था कि यह एक आतंकवादी हमला था ! जब इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की तो हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी कि जहां सैन्य कार्रवाई है, वहां नागरिकों की जान बचाना जरूरी है। भारत ने समग्र रूप से मध्य पूर्व की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।ज
जयशंकरजी ने आगे कहा कि भारत ने भी स्थिति में सुधार के प्रयास किये हैं। लाल सागर में नावों पर हमलों को रोकने के लिए भारत ने लाल सागर में २० नावें तैनात की हैं। लाल सागर में हौथी विद्रोहियों के हमलों से व्यापार बाधित हो गया है।