|
मॉस्को (रूस) – भारत के सार्वत्रिक चुनावों को तहस-नहस कर देना, अमेरिका का उद्देश्य है, ऐसा गंभीर आरोप रूस ने अमेरिका के विरूद्ध किया है । अमेरिका को फटकारते हुए रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि अमेरिका भारत पर निरंतर झूठे आरोप लगा रहा है । वह भारत की राष्ट्रीय मानसिकता और इतिहास नहीं समझता । इसलिए अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के विषय में निराधार आरोप करता रहता है ।
#BREAKING: Russia rubbishes United States blaming India for assassination attempt of Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun. Russian Spokesperson Maria Zakharova says US has shared no evidence against India. Russia accuses US of interfering in internal affairs of India. pic.twitter.com/zsfpvHOGlm
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2024
जखारोवा ने आगे कहा कि,
१. अमेरिका खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के कथित षड्यंत्र में भारत का हाथ होने के निराधार आरोप कर रहा है । पन्नू नामक व्यक्ति की हत्या के षड्यंत्र में भारतीय नागरिकों का सहभाग होने के संदर्भ में कोई भी विश्वसनीय जानकारी अथवा प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए गए हैं । प्रमाणों के अभाव में इस विषय पर निकाला (भारतविरोधी) अनुमान अस्वीकार्य है !
२. वॉशिंग्टन की यह कार्यवाही, भारत के अंतर्गत सूत्रों में हस्तक्षेप है । एक देश के रूप में अमेरिका भारत का आदर नहीं करता ।
३. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय गतिविधियों में वॉशिंग्टन के दबावतंत्र की कल्पना करना कठिन है ।
US aims to destabilise India’s Lok Sabha elections 2024 – Russia slams US
👉 US does not have any conclusive evidence to prove India’s involvement in the Gurpatwant Singh Pannun murder case !
👉 US is not respecting India as a State and is still suffering from from a colonial… pic.twitter.com/Sw9P7WKWmj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 9, 2024
संपादकीय भूमिकाअमेरिका की भारत विरोधी कार्यवाहियां कुछ नई नहीं हैं । मित्रता का ढोंग कर अपना स्वार्थ साध्य करने के लिए अमेरिका किसी भी स्तर तक जा सकता है, यही बात इससे समझ में आती है ! |