‘इसरो’ के नए अध्ययन से उजागर हुई नई जानकारी
बेंगलुरू (कर्नाटक) – चंद्रमा पर अपेक्षा से अधिक बर्फ है । पहले की गई गणना की तुलना में ५ से ८ गुना अधिक बर्फ है; परंतु वह भूमि के नीचे है और खुदाई करने पर उसे बाहर निकाला जा सकता है । बर्फ से पानी बनाया जा सकता है और इससे चंद्रमा पर बसना संभव हो पाएगा, ऐसी जानकारी ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ ने अर्थात् ‘इसरो’ ने दी है ।
१. बर्फ चंद्रमा के दोनों ध्रुवों पर है । इसलिए भूमि में खुदाई कर बर्फ निकाली जा सकती है, जिससे कि भविष्य में मानव चंद्रमा पर दीर्घकाल तक रह पाएगा । विश्व के अनेक अंतरिक्ष संगठनों को इसका लाभ होगा ।
२. इसरो के मतानुसार चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर दक्षिणी ध्रुव की तुलना में दुगुनी बर्फ है । चंद्रमा के ध्रुव पर यह बर्फ कहां से आई ? इस प्रश्न पर इसरो का कहना है कि यह इम्ब्रियन युग की बात है । तब चंद्रमा निर्माण हो रहा था । ज्वालामुखी की क्रियाओं से बाहर निकलनेवाली वायु धीरे-धीरे सतह के नीचे लाखो वर्षाें से बर्फ करे रूप में जमा होती गई ।