Nirbhay Cruise Missile Test : संपूर्ण स्वदेशी ‘निर्भय’ क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण 

भुवनेश्‍वर (ओडिशा) – स्वदेशी तकनीक से निर्मित ‘निर्भय’ क्रूज मिसाइल (प्रक्षेपास्त्र) का सफल परीक्षण १८ अप्रैल को ओडिशा के चांदीपुर में किया गया । इस प्रक्षेपास्त्र का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है । निर्भय प्रक्षेपास्त्र सेना को मिल जाने पर इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जा सकता है । यह प्रक्षेपास्त्र समुद्र और भूमि से छोड़ा जा सकता है । यह ६ मीटर लंबा और ०.५२ मीटर चौड़ा है । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर डी.आर.डी.ओ. के वैज्ञानिकों को बधाई दी है ।