सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) – भारत में अवैध ढंग से घुसपैठ करने वाले दो चीनी नागरिकों को सिद्धार्थनगर के बभनी तिराहे से बंदी बनाया गया । इसमें १ चीनी महिला का समावेश है । ये दोनों घुसपैठिए नेपाल के रास्ते काकरहवा सीमा से भारत में घुसपैठ करने के प्रयास में थे । पकडे गए घुसपैठिये झोउ पुलिन चीन के सिचुआन का तथा महिला घुसपैठिया युवान युहान के हुआंगजिनबाव के निवासी हैं । आरोपियों के पास से २ चीनी वीजा, १ नेपाली ‘टूरिस्ट वीजा’, २ मोबाइल, ३ नेपाली और ३ चीनी सिम कार्ड, २ छोटे बैगों में विविध प्रकार के कुल ९ कार्ड जब्त किए गए हैं । सिद्धार्थनगर पुलिस की जांच में दोनों के ही चीन के निवासी होने की जानकारी सामने आई है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को बंदी बनाकर कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा ।
Two #Chinese Nationals arrested for illegally entering India.
📍 Siddharthnagar Uttar Pradesh
India's stance towards intruders should be such that nobody would dare enter India illegally.#UPPoliceInNews #Nationalsecurity pic.twitter.com/hUoL6Dsog6
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 27, 2024
संपादकीय भूमिकाघुसपैठियों का भारत में घुसपैठ करने का साहस न हो, ऐसी कार्यवाही भारत को सभी घुसपैठियों के विरोध में करनी चाहिए ! |