अयोध्या – संपूर्ण रामनगरी में होली का उत्सव बडे हर्षोल्लास से मनाया गया । भगवान श्री रामलला ने भी ४९५ वर्ष पश्चात अपने भव्य मंदिर में होली खेली । इस अवसर पर देशभर से लोग श्रीराम मंदिर पहुंचे थे । मुसलमान आक्रमणकारी बाबर ने वर्ष १५२९ में श्रीराममंदिर तोडकर वहां मस्जिद बनाई थी ।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रंगोत्सव
Rangotsav at Shri Ram Janmabhoomi Mandir pic.twitter.com/nJgjb2QT7Z
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 25, 2024
उसके ४९५ वर्ष पश्चात वहां पुनः भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण किया गया । इतनी लंबी प्रतीक्षा के पश्चात श्रीराममंदिर बनने पर पहली बार होली खेली गई । इसलिए, मंदिर और अयोध्या नगरी में विशेष उत्साह दिखाई पड रहा था । होली के दिन सवेरे सबसे पहले मठ-मंदिरों में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने देवताओं को गुलाल अर्पित किया, पश्चात उनसे होली खेलने की अनुमति मांगी गई ।
भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पश्चात प्रथम होलिकोत्सव पर प्रफुल्लित भगवान और उनके भक्त। pic.twitter.com/kohSaNGPiv
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 24, 2024
श्री रामलला के विग्रह को फूलों से सजाया गया था । श्रीराममंदिर में पुजारियों ने श्री रामलाल पर पुष्पवर्षा की, पश्चात गुलाल अर्पित किया गया । उस समय वहां पुजारियों ने होली के गीत भी गाए ।