अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – अलीगढ मुस्लीम विद्यापीठ में (ए.एम्.यू.) २१ मार्च को होली खेलनेवाले हिन्दू छात्रों को मुसलमान छात्रों ने पीटा । इस घटना का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में मुसलमान छात्र हिन्दू छात्रों का पीछा कर उन्हें पीटता हुए दिखाई दे रहा है । हिन्दू छात्र जीवित रहने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं । समाचार है कि मुसलमान छात्रों ने हिन्दू देवी-देवताओं को गालीगलौच की ।
Today, Muslims attacked Hindu students and misbehaved with female students who had organized Holi celebration at AMU.
Not to forget, just yesterday Assam STF caught AMU topper Haris Farooqi who is ISIS India head and was planning to plant IEDs in India.
But if you call them… pic.twitter.com/M1ez1N1N9R
— BALA (@erbmjha) March 21, 2024
१. पीडित छात्रों ने कहा, ‘ए.एम्.यू.’ के अभियांत्रिकी विभाग के कैंपस में हम होली खेलने गए थे, तब मुसलमान छात्र भीड में घुस गए और उन्होंने हमें पीटना आरंभ किया । इस आक्रमण में अनेक हिन्दू छात्र घायल हुए हैं ।
२. इस मामले में अपराध प्रविष्ट किया गया है । ‘होली खेलते समय आक्रमण करनेवालों को दंडित करो’, ऐसी मांग अनेक हिन्दू छात्रों ने पुलिस के पास किए परिवाद में की है ।
३. परिवाद में कहा गया है कि मिसवा, झकीउर रहमान, जैद शेरबानी, शाहरुख साबरी, शोएब कुरेशी, अहमद मुस्तफा, अफफान शेरबानी, सेहवान खान, फैजल, अरसान सिद्दीकी इत्यादि मुसलमान छात्रों ने बंदूकें और लाठियों से आक्रमण किया ।
Hindu students playing #Holi in Aligarh Mu$|!m University beaten up by Mu$|!m$
👉 What do those who rant, 'Mu$|!m$ are insecure and scared in India', have to say about this ?#HindusUnderAttack pic.twitter.com/f23ICVtZAR
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 22, 2024
संपादकीय भूमिका‘भारत में मुसलमान असुरक्षित हैं’, ऐसा कहनेवालों को इसपर क्या कहना है ? |