ओमर अब्दुल्ला ने दी धमकी !
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – महाराष्ट्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में ‘महाराष्ट्र भवन’ निर्माण करने की सहमति दी गई है । कश्मीर के बडगाम में ढाई एकड भूमि पर इस भवन का निर्माण किया जाएगा । श्रीनगर हवाईअड्डे (एयरपोर्ट) के निकट यह स्थान है । यहां राज्य के भवन का निर्माण करनेवाला महाराष्ट्र प्रथम राज्य होगा । महाराष्ट्र भवन का जम्मू-कश्मीर के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं नैशनल कॉन्फरंस के उपाध्यक्ष ओमर अब्दुल्ला ने विरोध किया है । उन्होंने धमकी देते हुए कहा, ‘आगामी अक्टूबर माह में हमारी सरकार राज्य में सत्तारूढ होने पर यह भवन बंद करेगी ।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र भवन के कारण स्थानीय होटल व्यावसायिकों का रोजगार छीन लिया जाएगा ।’ वे कुलगाम में संपन्न सार्वजनिक सभा में बोल रहे थे ।
JKNC VP @OmarAbdullah on the construction of Maharashtra Bhavan in Kashmir-pic.twitter.com/7rcd8rCV1E
— JKNC (@JKNC_) March 18, 2024
ओमर अब्दुला ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र भवन का उपयोग पर्यटकों के लिए किया जाएगा । ये वो पर्यटक होंगे, जो वर्तमान में राज्य के होटल्स में रहते हैं । स्थानीय होटल व्यावसायिकों की उपजीविका इस के द्वारा छीन ली जाएगी ।’
क्या उद्धव बालासाहेब ठाकरे दल यह स्वीकार करता है ? – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का प्रश्न
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जम्मू-कश्मीर का दौरा करने पर इस स्थान पर भूमि क्रय एवं पर्यटकों को सुविधा देने की प्रक्रिया आरंभ हुई । ओमर अब्दुल्ला के वक्तव्य पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘जो भक्त अमरनाथ की यात्रा के लिए जाते हैं, उनके लिए मैंने स्वयं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से महाराष्ट्र भवन निर्माण करने की विनती की थी । उन्होंने यह मांग स्वीकार की है । ओमर अब्दुल्ला कहते हैं, ‘मैं महाराष्ट्र भवन नहीं बनने दूंगा ।’ क्या यह द्वेष उद्धव बालासाहेब ठाकरे दल को स्वीकार है ? जो लोग कहते हैं कि महाराष्ट्र भवन नहीं बनने देंगे, यह दल उनकी ही चापलूसी करता है, यह कितना लांच्छनास्पद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है ।’
संपादकीय भूमिका
|