निगडी पुलिस थाना के पोलीस उपनिरीक्षक विकास शेलके गिरफ्तार !

पिंपरी-चिंचवड में मादक पदार्थ पकड़ा गया

पुलिस उपनिरीक्षक विकास शेलके को बंदी बनाया

पिंपरी-चिंचवड – यहां ‘मेफेड्रोन’ नामक मादक पदार्थ पकड़ा गया है । इस प्रकरण में निगडी पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक विकास शेलके को बंदी बनाया गया है । यहां १ मार्च को सवेरे २ करोड़ रुपए का मेफेड्रोन पकड़ा गया था । इस प्रकरण में सांगवी की पुलिस ने नमामी झा होटेल के कर्मचारी को पकड़ा था । पुलिस ने शेलके को बंदी बनाए जाने की जानकारी गुप्त रखी है । पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने और ४३ किलो ‘मेफेड्रोन’ जप्त किया है । अबतक पकड़े गए मादक पदार्थों का कुल मूल्य ४५ करोड़ है । इस गिरोह के अनेक राज्यों में फैले होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

मादक पदार्थ प्रकरण में पुलिस कर्मियों का संलिप्त होना, अर्थात पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था की धज्जियां उडाने समान है ! ऐसे पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर आजन्म कारागार में डालना चाहिए यह जनता की इच्छा है !