प्रधानमंत्री को धमकी देनेवाले कथित किसान का वीडियो प्रसारित !
नई देहली – पंजाब से आए हुए आंदोलनकारी किसान देहली के समीप शंभू सीमा पर एकत्रित हुए हैं । प्रशासन द्वारा उनको समझाने का एवं उनका कहना सुनने का प्रयास चल है । ऐसे में शंभू सीमा पर एक कथित किसान का वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री मोदीजी को धमकी देते हुए बोल रहा है, ‘यदि मोदी पंजाब में आए, तो हम उनको अश्रु गैस का दर्शन कराएंगे । पिछली बार वे फिरोजपुर से भाग गए थे । इस समय यदि ऐसा होता है, तो वे बचेंगे नहीं ।’
Video of purported farmer threatening the Prime Minister broadcasted !
‘If Modi comes to Punjab, he will not be spared !’
If Anti Social elements are spreading hatred in the name of farmers, then the administration should investigate and take strict action against them !… pic.twitter.com/0tniNUhsbz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 14, 2024
१. ‘सत्य खबर’ नामक ‘यूट्यूब चैनल’ ने १२ फरवरी को एक वीडियो प्रसारित किया था । इस वीडियो में कुछ सिक्ख लोग खालिस्तान की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं । सिक्खों में से एक कहता है, ‘‘हम सिंधू सीमा पर खडे हैं । जहां आप लोगों ने बैरिकेड्स (लोग आगे न आएं, इसलिए प्रशासन द्वारा सडक रोकने के लिए लगाए हुई एक प्रकार की रुकावट) लगाएं हैं । एक काम करो; हरियाणा की सीमा सदा के लिए बंद कर दो । हम पाकिस्तान के साथ सीमा खोल देंगे । आप लोगों ने हमें भारत से अलग किया है; इसलिए अब हम अलग हो जाएंगे ।’’
२. अन्य एक किसान कहता है, ‘‘मोदी सरकार पंजाब को अपना नहीं मानती । हम अलग खालिस्तान बनाएंगे । हम पाकिस्तान से हाथ मिलाएंगे । हमने दीवार खडी नही की है, वे आपने खडी की है । आपने हमें भारत से तोडा है । अब हम खालिस्तान का निर्माण करेंगे ।’’
३. दूसरे एक वीडियो में ट्रॅक्टर पर बैठा हुआ निहंग सिक्ख कहता है, ‘‘किसानों की फोज (सेना) आ रही है । हम किसी भी हालत में देहली में प्रवेश करेंगे ।’’
संपादकीय भूमिकाकिसानों के नाम पर यदि समाजकंटक द्वेष फैलाते हैं, तो सरकार को ऐसे लोगों की जांच कर उन पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ! |