बच्चों का यौन शोषण करनेवाले आरोपी को क्षमादान करने के प्रकरण में लिया निर्णय !
बुडापेस्ट (हंगरी) – हंगरी की राष्ट्रपति कैटालिन नोवाक ने राष्ट्र के सर्वोच्च पद से त्यागपत्र दिया है । बच्चों के यौन शोषण में आरोपित व्यक्ति को क्षमादान देने के आरोप लगने पर उन्होंने त्यागपत्र दिया । इस अवसर पर नोवाक ने कहा कि मैं इसके लिए क्षमा मांगती हूं । मैंने चूक की है । मैंने बच्चों के यौन शोषण के प्रकरण में आरोपित व्यक्ति को क्षमादान दिया था । इस समाचार से अनेक लोग आहत हैं । मैं सदैव ही बच्चों तथा परिवार की सुरक्षा के पक्ष में थी तथा रहूंगी ।
अप्रैल २०२३ में हंगरी के एक बालगृह के पूर्व उपनिदेशक को बच्चों के यौन शोषण के प्रकरण में क्षमादान दिया गया था । बच्चों के यौन शोषण के आरोपित वरिष्ठ अधिकारी के ऐसे प्रकरणों को दबाने में उसकी भूमिका थी । राष्ट्रपति द्वारा उसे क्षमादान दिए जाने के उपरांत उनका विरोध आरंभ हुआ । यह विरोध ९ फरवरी २०२४ को बढ गया । उस दिन अनेक नागरिक राष्ट्रपति नोवाक के आवास के सामने आंदोलन कर उनके त्यागपत्र की मांग कर रहे थे ।
संपादकीय भूमिकाविश्व में सबसे बडे लोकतंत्र में कितने जनप्रतिनिधि इस प्रकार संवेदनशीलता दिखाते हैं ? |