हिन्दुओं के मत से मकबरा प्राचीन शिवमंदिर है !
(मकबरा अर्थात कब्र पर किया गया बडा निर्माणकार्य)
फर्रखाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के रशिदाबाद में ‘रशीद मियां मकबरा’ एक शिवमंदिर है, ऐसा दावा न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कर किया गया था । तदनंतर न्यायालय ने इस स्थान का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था । अब इस सर्वेक्षण का विवरण (रिपोर्ट) न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा । यह मकबरा पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है ।
१. यहां के हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रदीप सक्सेना ने जिला न्यायाधीश एवं पुरातत्व विभाग को नोटिस भेजकर कहा है कि ‘रशीद मकबरा’ शिवमंदिर है । साथ ही मकबरे का सर्वेक्षण करने की मांग की । सक्सेना ने कहा, ‘यह शिवमंदिर था तथा मुगल आक्रामकों ने उसे तोडकर यहां मकबरे का निर्माण किया ।’
२. प्रदीप सक्सेना ने कहा, ‘यह मकबरा प्राचीन काल का गंगेश्वरनाथ शिवमंदिर था । वर्ष १६०७ में मुगलों ने वह गिरा दिया था । इस स्थान पर नवाब रशीद खान (रशीद मियां) का मकबरा बनाया गया । तब से इसे ‘रशीद मियां मकबरा’ कहा जाता है । पुराने शिवमंदिर की मूल रचना में परिवर्तन नहीं किया गया है । इसके विपरित मंदिर में जिस स्थान पर शिवलिंग था, वह बाजू हटाकर उसी स्थान पर मकबरा बनाया गया । यहां हिन्दुओं के सभी प्रकार के धार्मिक चिह्न मिले हैं । वे चिह्न हम देख सकते हैं ।’