पेरिस (फ्रांस) – फ्रांस में भारतीय दूतावास ने २ फरवरी, २०२४ के दिन पेरिस के आयफेल टावर में ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई)का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया । अब लोग इसके माध्यम से आयफेल टावर का टिकट निकाल सकते हैं । इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देखकर अत्यधिक आनंद हुआ । यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है । इससे डिजिटल पेमेंट को (ऑनलाइन को) बढावा मिलेगा । भारतीय दूतावास ने गणतंत्र दिवस के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया था । इसी समय यूपीआई का औपचारिक उद्घाटन हुआ । इस समय भारत और फ्रांस के उच्च अधिकारी उपस्थित थे । फ्रांस के राष्ट्रपति इमॅन्युएल मॅक्रॉन की भारत यात्रा के उपरांत फ्रांस में यूपीआई का उद्घाटन किया गया है । मॅक्रॉन २५ जनवरी को जयपुर पहुंचे थे । इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यूपीआई के विषय में जानकारी दी थी । इस समय दोनों नेताओं ने चाय पी थी और उसके पैसे मॅक्रॉन ने ऑनलाइन दिए थे ।
क्या है यूपीआई ?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अर्थात यूपीआई को वर्ष २०१६ में पहली बार भारत ने प्रारंभ किया । ‘नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ इस कंपनी ने इसका निर्माण किया है । इसमें सीधे बैंक खाते में आसानी से पैसा हस्तांतरित करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।