हिन्‍दू जनजागृति समिति १५ से २१ जनवरी की अवधि में पूरे देश में मंदिरों की स्‍वच्‍छता का अभियान चलाएगी !

मुंबई – हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित पत्रक में जानकारी दी है कि ‘भगवान श्रीराम के पुनः अयोध्‍या के भूवैकुंठ में अवतरित होने का परम दिव्‍य क्षण समीप आया है । इस कारण पूरे देश में अतिशय आनंद का एवं राममय वातावरण है । इस पृष्‍ठभूमि पर हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा ‘पूरे देश में रामराज्‍य के लिए प्रार्थना करने के साथ ही स्‍थानीय मंदिरों की स्‍वच्‍छता करने का अभियान चलाया जाएगा ।’  पिछले अनेक वर्षों से विविध प्रसंगों में समिति द्वारा पूरे देश में मंदिर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जा रहा है । इस समय भारत के स्‍वयं प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी ने भी मंदिरों की स्‍वच्‍छता का अभियान चलाने का आवाहन किया है । इस वर्ष भी हिन्‍दू जनजागृति समिति १५ से २१ जनवरी की अवधि में पूरे देश में स्‍थानीय मंदिरों की स्‍वच्‍छता का अभियान चलाएगी । मंदिर की स्‍वच्‍छता करने के उपरांत एकत्रित हुए सभी हिन्‍दू रामराज्‍य एवं हिन्‍दू राष्ट्र की शपथ लेंगे । अंत में श्रीरामजी के चरणों में मनःपूर्वक कृतज्ञता व्‍यक्‍त की जाएगी ।

प्रत्‍येक घर में दीपक एवं भगवा ध्‍वज !

२२ जनवरी को समिति के सभी कार्यकर्ता, साथ ही समविचारी हिन्‍दुत्‍वनिष्ठ एवं रामभक्‍त अपने निवास में प्रभु श्रीरामजी के लिए दीपावली की भांति दीप प्रज्‍वलन करेंगे । साथ ही घर के आंगन में श्रीराम तत्त्व की सात्त्विक रंगोली बनाना, घर पर  भगवा ध्‍वज फहराना, श्रीरामजी की भक्‍तिभाव से पूजा करना एवं रामराज्‍य के लिए सामूहिक प्रार्थना आदि करनेवाले हैं । इसके साथ ही अन्‍य धार्मिक संस्‍थाएं एवं हिन्‍दू संगठनों द्वारा चलाई जानेवाली कलश फेरियां, अक्षत बांटना आदि अभियानों में यथाशक्‍ति सहयोगी बनेंगे ।