इज़रायल-हमास युद्ध
तेल अवीव (इज़रायल) – ७ अक्टूबर को आरंभ हुए इजरायल-हमास युद्ध को ३ महीने हो गए हैं । ७ अक्टूबर को, हमास के आतंकवादियों ने इज़रायल से अनुमानित २४० लोगों का अपहरण कर उन्हें गाजा में बंधक बनाया । इजरायल ने बताया है कि २५ बंधकों की मौत हो गई है । दूसरी ओर, हमास ने कहा है कि इजरायली बम हमलों में कई बंधक मारे गए हैं ।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक बयान जारी कर कहा कि लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकी संगठन से हमास के समान ही निपटा जाएगा । लेबनान की ओर से इजरायल पर आक्रमण बढ़ गए थे; लेकिन उन्होंने ईरान निर्मित हथियारों का भी उपयोग किया । हिजबुल्लाह का प्रयास इजरायली सेना को एक साथ दो मोर्चों पर उलझाने की थी । इसीके चलते अब इजरायल ने हिजबुल्लाह को समाप्त करने का निर्णय लिया है ।
युद्ध को आंकड़ों के रूप में देखिए !
१. इजरायली सेना ने लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है ! पिछले २४ घंटों में ही हमास के १०० ठिकाने तबाह !
२. गाजा में रहने वाले १९ मिलियन लोगों में से ९० प्रतिशत लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं !
३. इजराइल ने पहले उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को हमलों से बचने के लिए दक्षिणी गाजा में जाने को कहा और फिर दक्षिणी गाजा पर भी हमला कर दिया ।