North Korea Bomb Attack : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर दागे २०० बम !

कोई क्षति नहीं !

प्यांगयांग (उत्तर कोरिया) – उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर आक्रमण कर २०० बम दागे हैं । यह बम सीधे दक्षिण कोरिया की सीमा में नहीं गिरे । यह बम उसके दक्षिण की ओर योगपेयोंग द्वीप के समीप गिरे । इस कारण दक्षिण कोरिया ने द्वीप पर रहने वाले २ सहस्र लोगों को यह परिसर खाली करने के लिए कहा है । दक्षिण कोरिया की सेना ने इस आक्रमण की जानकारी दी है । दक्षिण कोरिया ने इस आक्रमण का विरोध कर इसे ‘भडकाऊ कृति’ कहा है ।

(सौजन्य : Oneindia News) 

दिसंबर २०२२ में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के सीमा से लगे समुद्र में बम फेंके थे । वर्ष २०१० में भी उत्तर कोरिया ने योनपेयोंग द्वीप पर आक्रमण किया था । जिसमें ४ लोग मारे गए थे । हाल ही में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम करने के लिए समझौता हुआ था; लेकिन अभी के आक्रमण के कारण यह समझौता समाप्त हो गया है ।