दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण समझौता न होने का दिया कारण !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान ने मुंबई पर किए आक्रमण के मुख्य सूत्रधार हाफिज सईद को भारत को सौंपने की मांग नकार दी है । इस संबंध में पाकिस्तान के ‘डॉन’ समाचारपत्र में समाचार प्रकाशित हुआ है । इस समाचार में कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज झारा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान को भारत सरकार की ओर से आर्थिक घोटाले के प्रकरण में हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के संबंध में विनती की गई है । इस संदर्भ में हमें ध्यान में लेना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच अपराधियों के प्रत्यर्पण के संबंध में कोई भी समझौता अस्तित्व में नहीं है ।
(सौजन्य : WION)
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कुछ दिनों पूर्व बताया था कि ‘हाफिज सईद को भारत को सौंपना चाहिए’, ऐसी विनती हमने पाकिस्तान सरकार से की है । इसके लिए संबंधित सभी कागज पत्र हमने प्रस्तुत किए हैं ।
सम्पादकीय भूमिकापाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को भारत को सौंपने की अपेक्षा भी नहीं कर सकते । जब तक भारत पाकिस्तान को नष्ट नहीं करता, तब तक पाकिस्तान में रह रहे भारत विरोधी आतंकवादियों को दंड नहीं मिल सकता ! |