डॉ. सविरा प्रकाश द्वारा भरा गया नामांकन प्रपत्र
पेशावर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में संसद के आम चुनाव में पहली बार एक हिन्दू महिला ने अपनी उम्मीदवारी भरी है । यहां बुनेर जिले की डॉ. सविरा प्रकाश नाम की महिला ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की ओर से यह आवेदन भरा है । उनके पिता डॉ. ओम प्रकाश पिछले ३५ वर्ष से इस पार्टी के कार्यकर्ता हैं । डॉ. सविरा यहां की महिला शाखा की महासचिव भी हैं । यहां अगले वर्ष ८ फरवरी को मतदान होगा ।
Dr Saveera Parkash, A Pakistani Hindu, Is First Minority Candidate To Contest Buner General Election: Reporthttps://t.co/CLb9DU4ie6
— MSN India (@msnindia) December 25, 2023
डॉ. सविरा का कहना है कि, अगर वह चुनाव जीत गईं तो गरीबों तथा वंचितों के लिए कार्य करेंगी । उन्होंने कहा, “सरकारी अस्पताल की दुर्दशा देखकर मैंने इसे सुधारने के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ।”