Kolkata Bhagavad Gita : कोलकाता में १ लाख से अधिक लोगों ने किया सामूहिक गीतापठन !

 

  • ६० सहस्र महिलाओं ने किया एकत्रित शंखनाद !

  • कार्यक्रम के कारण बना विश्व कीर्तिमान !

कोलकाता (बंगाल) – हाल ही में हुए गीता जयंती के अवसर पर यहां के ब्रिगेड परेड मैदान पर २४ दिसंबर के दिन २ लाख से अधिक लोगों ने एकत्रित बैठकर गीता पठन किया । यह विश्व कीर्तिमान बना है । इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय संस्कृत परिषद तथा मोतीलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन ने किया था । इसमें देश तथा विदेश के ३०० से अधिक संत उपस्थित हुए थे । इसके अतिरिक्त बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा अन्य मान्यवरों को आमंत्रित किया गया था ।

आयोजकों ने बताया कि इस पठन में सहभागी होने के लिए १ लाख ३० सहस्र लोगों ने नाम पंजीकरण करवाए थे । पठन के समय ६० सहस्र महिलाओं ने एकत्रित शंखनाद किया । यह भी एक विश्व कीर्तिमान बना ।

सम्पादकीय भूमिका

केंद्र सरकार को देश के प्रत्येक विद्यालय में गीता पढाना अनिवार्य करना चाहिए !