इजराइल के लिए जासूसी करने वाले ईरानी नागरिक को ईरान ने दी फांसी !

तेहरान (ईरान) – इजराइल की गुप्तचर संस्था ‘मोसाद’ के लिए जासूसी करने पर ईरान ने उसके एक नागरिक को फांसी दी । ईरान नगरपालिका के संकेत स्थल ‘मिझान’ ने इस दंड का समर्थन किया; लेकिन फांसी पर लटकाए गए व्यक्ति के विषय में कोई भी जानकारी नहीं दी । दोषी पाए गए व्यक्ति की ओर से कुछ गोपनीय कागज पत्र जब्त किए गए थे । ये कागज पत्र इजराइल की गुप्तचर संस्था मोसाद को दिए गए थे और इसके बदले इस व्यक्ति ने पैसे प्राप्त किए थे । इस व्यक्ति को अप्रैल माह में बंदी बनाया गया था ।

ईरान में पिछले १० दिनों में ४२ लोगों को फांसी दी गई है । ‘ईरान ह्यूमन राइट्स’ के ब्योरे में यह बात सामने आई है । फांसी का दंड दिए गए अधिकांश लोग अल्पसंख्यक बलुच समुदाय के हैं । मानवाधिकार संगठन के ब्योरे में कहा है कि ईरान में वर्ष २०२३ में १९४ लोगों को फांसी दी गई; लेकिन इनमें से केवल २ ही लोगों को फांसी का दंड दिए जाने की जानकारी सार्वजनिक की गई है ।

संपादकीय भूमिका

भारत में भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों को ऐसा ही दंड दिया, तो अन्यों को सबक मिलेगा !