सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘वर्तमान काल में प्रत्येक भारतीय को महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और असुरक्षितता जैसी अनेक समस्याओं का निरंतर सामना करना पड रहा है और ये दिन-प्रतिदिन बढती जा रही हैं । पूर्वकाल में युगों-युगों तक भारत की ऐसी स्थिति नहीं थी । पिछले कुछ शतकों से हिन्दुओं ने पश्चिमी जीवनशैली का अंधानुकरण किया, जिसके कारण ये समस्याएं उत्पन्न हुई हैं ।
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक