हवाई – अमेरिका के हवाई के कौई नामक द्वीप पर १४ लाख किलो ग्रैनाइट का उपयोग कर भव्य हिन्दू मंदिर का निर्माण किया गया है । यह मंदिर सर्व ओर से सुंदर वन एवं उद्यानों से घिरा हुआ है । यह मंदिर दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिरों के समान निर्माण किया गया है । इस मंदिर के मुख्य देवता के रूप में शिवलिंग स्थापित किया गया है ।
१. हवाई द्वीप की जनसंख्या लगभग १४ लाख है । उनमें से १ प्रतिशत से भी अल्प हिन्दू लोग हैं । कौई द्वीप पर एक परिसर में २४ साधु रहते हैं । वे हिन्दू धर्म की शैव विचारधारा का पालन करते हैं ।
२. यह मंदिर उनमें से एक परमाचार्य सदाशिवानंद पलानी स्वामी ने निर्माण किया है । वे वर्ष १९६८ में अपने गुरु एवं परिसर के संस्थापक सुब्रमुनियास्वामी के साथ हवाई द्वीप पर आए थे ।
३. सुब्रमुनियास्वामी को एक बार सपने में भगवान शिव एक बडे पत्थर पर बैठे हुए दिखाई दिए । तदुपरांत वर्ष १९९० में मंदिर का निर्माण आरंभ हुआ एवं संस्थापक की मृत्यु के उपरांत भी निर्माण चलता रहा ।
४. ‘बिजली के कारण एक प्रकार का चुंबकीय प्रभाव निर्माण होता है तथा उसका मानसिक परिणाम भी होता है’, सुब्रमुनियास्वामीजी का ऐसा मानना था । इस कारण मंदिर में बिजली के बल्ब अथवा ट्युबलाईट्स नहीं हैं । मंदिर में तेल के दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं ।