प्रसिद्ध अरबपति उद्योगपति मस्क ने किया इजराइल का दौरा
तेल अविव (इजराइल) – इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम के अंतिम दिन अर्थात २७ नवंबर की शाम अरबपति उद्योगपति इलॉन मस्क इजराइल पहुंचे । इस समय उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भेंट की । नेतन्याहू से चर्चा करते समय मस्क ने कहा कि हमास को समाप्त करने के अतिरिक्त दूसरा कोई भी मार्ग नहीं । चर्चा के पूर्व नेतन्याहू ने मस्क को हमास द्वारा किए भयानक आक्रमण के वीडियो दिखाए थे ।
इस समय मस्क ने कहा कि, आक्रमणकारियों को समाप्त करना आवश्यक है । लोगों को खूनी होने का प्रशिक्षण देनेवालों का प्रचार भी रोकना चाहिए । गाजा के भविष्य के लिए यह महत्वपूर्ण है । मुझे गाजा के पुनर्निर्माण में सहायता करनी है और युद्ध के उपरांत उन्हें अच्छा भविष्य देना है ।
मस्क गाजा पट्टी में ‘स्टारलिंक इंटरनेट’ देंगे !
इस समय मस्क ने उनकी ‘स्टारलिंक ऑपरेशंस’ कंपनी और इजराइल के दूरसंचार मंत्रालय के बीच एक समझौता किया गया । इसके अंतर्गत इलाॅन मस्क स्टारलिंक के माध्यम से इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराएंगे ।