दिवाली के समय चीन को लगी १ लाख करोड़ रुपए की चपत !

  • भारतीयों ने किया ३ लाख ७५ हजार करोड़ रुपए का रिकॉर्ड कारोबार!

  • भारतीयों का चीनी सामान से मुंह मोड़ने का परिणाम !

नई देहली – कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बताया कि भारत में दिवाली के दिनों में ३ लाख ७५  हजार करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ । आशा है कि कार्तिक पूर्णिमा तक यह आंकड़ा ४ लाख २५ हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा । कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष दिवाली के समय चीन को हुआ १ लाख करोड से अधिक का घाटा । पहले दिवाली के समय भारतीय बाजार में ७० प्रतिशत भागीदारी चीन निर्मित सामानों की होती थी ।

इस बार यह प्रमाण बहुत अल्‍प था । देश में व्‍यापारियों ने इस वर्ष दिवाली का कोई भी सामान चीन से आयात नहीं किया है । यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान का परिणाम है । देश भर के स्‍थानीय निर्माताओं, कारीगरों तथा कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्‍पाद बड़ी मात्रा में बेचे गए, इसलिए दिवाली के त्‍यौहार के माध्‍यम से देश और दुनिया को स्‍वतंत्र भारत की एक विशेष झलक दिखाई गई ।

संपादकीय भूमिका 

यदि भारतीय सदैव ऐसी राष्ट्रीय निष्ठा दिखाएं तो चीन को सीधे रास्‍ते पर लाने में देर नहीं लगेगी !