समालोचना के समय मूल विषय से छोडकर व्यक्त किया राष्ट्रप्रेम !
कोलकाता (बंगाल) – पूर्व विश्वप्रसिद्ध फलंदाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट विश्वकप स्पर्धा में भारत और दक्षिण आफ्रिका में स्पर्धा के समय भारत के राष्ट्रध्वज का अनादर होने की बात ध्यान में लाई । स्पर्धा में मध्यांतर के समय समालोचना करते गावस्कर ने कहा, क्षमा करें महोदय; अभी एक दृश्य ने मेरे मन को विचलित कर दिया । गावस्कर ने कहा, ‘‘अभी मैंने मैदान पर कुछ लोगों को भारतीय राष्ट्रध्वज का अनादर करते हुए देखा । उनके हाथ में जो राष्ट्रध्वज था, उसपर किसी प्रतिष्ठा का विज्ञापन छपा था । यह बहुत अनुचित हुआ । अब ये लोग दिखाई नहीं दे रहे; परंतु मैं आशा करता हूं कि पुलिस केवल राष्ट्रध्वज जप्त न कर, संबंधित लोगों को ऐसा न करने की चेतावनी भी देगी ।’’
Huge respect for Mr Sunil Gavaskar to bring up the issue Indian flag being used for product/company placement! He forgot to ask Shreyas question because he was visibly angry with ppl defacing of Tiranga! A patriotic legend on and off the ground! 👏🏼👏🏼🫶 #INDvsSA #IndvSA #CWC23 pic.twitter.com/cp1nSz2A8N
— BasedImmigrant🇺🇸 (@BasedImmigrant) November 5, 2023
संपादकीय भूमिकाविश्वस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में इस प्रकार की राष्ट्रनिष्ठा दिखाना प्रशंसनीय है । इसके लिए गावस्कर का अभिनंदन ! |