इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की घोषणा !
तेल अवीव (इजरायल) – इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है । नेतन्याहू ने कहा कि अतिरिक्त इजरायली सेना गाजा में आ गई है और जमीन, वायु और समुद्र तीनों मार्गों से आतंकवादियों को नष्ट कर देगी। हमास के विरुद्ध युद्ध इजराइल के स्वतंत्रता की दूसरी लडाई है और हम इसे जीतेंगे ।
नेतन्याहू ने आगे कहा,
१. मैं हमास द्वारा अपहृत और युद्ध में मारे गए इजरायली परिवारों से मिला। लोगों का अपहरण करना मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध है सरकार अपहृत लोगों को वापस लाने के लिए सभी उपाय अपनाएगी ।
२. यह संघर्ष लंबा और कठिन होगा। इजरायल की सेना लडेगी और मातृभूमि की रक्षा करेगी ।
३. अब करो या मरो की स्थिति है। यह एक परीक्षा है और हम इसका परिणाम जानते हैं।’ वह हमारे ही पक्ष में होगा ।
४. मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से गाजा में सैन्य अभियान बढाने का निर्णय किया है। जवानों की सुरक्षा और देश के भविष्य को देखते हुए संतुलित पद्धति से यह कार्रवाई की जाएगी ।