आत्मघाती आक्रमणों में अफगानी सम्मिलित होने से उन्हें खदेडा जा रहा है !
काबुल (अफगानिस्तान) – पाकिस्तान ने एक ही दिन में देश से ३ सहस्र २४८ अफगानी शरणार्थियों को अफगानिस्तान में भेज दिया । पाक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पाक ने अवैधरूप से रहनेवाले ५१ सहस्र से भी अधिक शरणार्थियों को पुन: अफगानिस्तान में भेज दिया है । अफगानिस्तान में तालिबान सरकार, इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र एवं मानवाधिकार संगठन ‘एम्नेस्टी’ ने पाक की कृति का विरोध किया है और उस पर पुनर्विचार करने के लिए बताया है ।
पाकिस्तान में हो रहे आत्मघाती आक्रमण रोकने के लिए अनधिकृतरूप से रहनेवाले अफगानों को खदेड दिया जा रहा है । ऐसों को १ नवंबर तक देश छोड देने का समय दिया गया है । पाक के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा है कि यह कदम आतंकवाद और तस्करी में सम्मिलित लोगों के विरोध में उठाया जा रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|