गाजा पट्टी पर हो रहे आक्रमणों पर ईरान की इजरायल को धमकी !
तेहरान (ईरान) – ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि यदि गाजा पट्टी पर इजरायल आक्रमण आरंभ रखता है, तो विश्वभर के मुसलमानों तथा ईरान की सेना को कोई नहीं रोक सकेगा ।
इसके पूर्व ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल को गाजा पट्टी में भूमी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है । यदि इजरायल ने ऐसे किया, तो उसे इसके परिणाम भोगने पडेंगे । आनेवाले कुछ ही घंटों में ईरान द्वारा व्यापक स्तर पर कार्रवाई हो सकती है । हमारे लिए सभी दरवाजे खुले हैं । गाजा पट्टी के लोगों के विरोध में होनेवाले इस युद्ध अपराध के संदर्भ में हम उदासीन नहीं रह सकते हैं । ईरान की सेना अधिक काल तक युद्ध कर सकती है ।
Iran’s Supreme Leader Ayatollah Khamenei Warns ‘No One Will Be Able To Stop Muslims or Resistance Forces’ if Israel Keep Bombing Gaza#Iran #Gaza #AyatollahKhamenei #IsraelGazaWar https://t.co/4X0AoOp9lr
— LatestLY (@latestly) October 17, 2023
ईरान ने ऐसा कहा है, पर ईरान द्वारा वास्तव में कैसी कार्रवाई की जाएगी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है ।
संपादकीय भूमिकामुसलमानों के लिए विश्वभर के देश एकत्र हो जाते हैं । पर हिन्दुओं के लिए भारत के हिन्दू भी कभी एकत्र नहीं आते हैं ! |