प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड से किए आदि कैलाश पर्वत के दर्शन !

पार्वती कुंड में की पूजा !

पिथौरागढ (उत्तराखंड) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ में किए आदि कैलाश पर्वत के दर्शन । यहां पार्वती कुंड भी है । प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पूजा की । यहां से चीन की सीमा लगभग २० किलोमीटर दूरी पर है । उत्तराखंड में भारत चीन-सीमा पर आदि कैलाश पर्वत जाने वाले नरेंद्र मोदी, यह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं । पिथौरागढ जिले से १८ सहस्र फुट ऊंचे लिपुलेख पर्वत से कैलाश पर्वत स्पष्ट दिखाई देता है । यहां से पर्वत की हवाई दूरी ५० किलोमीटर है । प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ जिले में लगभग ४ सहस्र २०० करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर उनकी आधारशिला रखने वाले हैं ।

(सौजन्य : The Economic Times) 

भारत से ही कर सकते हैं आदि कैलाश पर्वत के दर्शन !

भारत-चीन सीमा के अंत में स्थित पुराने लिपुलेख भाग से आदि कैलाश पर्वत देखने को मिलता है । अभी तक यात्रियों को आदि कैलाश पर्वत जाने के लिए विदेश मंत्रालय से वीजा लेना पडता था और धारचूला मार्ग से चीन जाना पडता था; परंतु अब वे पुराने लिपुलेख से ही आदि कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकते हैं ।