अवैध कारवाईयों के लिए कनाडा के ८ सिख युवक बंदी  

भारत के दबाव का परिणाम 

ओटावा (कनाडा) – कनाडा की पुलिस ने आेंटारियो प्रांत के बैम्‍प्‍टन शहर के ८ सिखों को बंदी बनाया है । इन युवकों पर अवैध कारवाईयों में सम्‍मिलित होने का आरोप लगाया गया है । यह कहा जा रहा है कि भारत तथा कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों की पृष्‍ठभूमि पर इन्‍हें बंदी बनाया गया है । १८ जून को खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीपसिंह निज्‍जर की हत्‍या के पश्‍चात से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं ।

भारत तथा कनाडा के बीच तनाव का कारण !

खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीपसिंह निज्‍जर की हत्‍या में भारत का हाथ होने का आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्‍टिन ट्रुडो ने स्‍वयं लगाया है । इस आरोप के पश्‍चात दोनों देशों में तनावपूर्ण वातावरण है । कनाडा के इन आरोपों का भारत ने दृढता से खंडन किया है । कनाडा के भारतीय राजनैतिक अधिकारी एवं भारत के राजनैतिक परिसर की सुरक्षा के विषय में भारत ने चिंता व्‍यक्‍त की है ।